January 22, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मुंबई | भयानक हुआ कोरोना, मिले रिकॉर्ड 8646 संक्रमित

ये मामले ऐसे वक्त आए हैं, जब महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू प्रभावी है औऱ लॉकडाउन की तैयारी के निर्देश हैं।
कोरोना

मुंबई में भयानक हुआ कोरोनामुंबई | मुंबई में कोरोना भयानक हो गया है। यहाँ गुरुवार को पिछले 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 8646 कोरोना के मामले मिले हैं। जबकि 18 लोगों की मौत हुई है।

ये मामले ऐसे वक्त आए हैं, जब पूरे महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू प्रभावी है औऱ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अधिकारियों को लॉकडाउन की तैयारियां करने का निर्देश भी दे चुके हैं। तमाम ऐहतियात और पाबंदियों के बावजूद कोरोना के मामलों में काबू नहीं पाया जा सका है।

मुंबई में कोरोना के कुल एक्टिव केस 55 हजार 5 तक पहुंच गए हैं। जबकि 18 मौतों के साथ कुल मौतें 11,704 हो गई हैं। कोरोना के कुल 46,758 टेस्ट गुरुवार को किए गए। राजधानी में 41 लाख 29 हजार 931 टेस्ट हो चुके हैं। मुंबई में 8646 कोरोना के मामले मिलने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 4 लाख 23 हजार 360 तक पहुंच गई है। जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 5031 मरीज उबर चुके हैं।

इसी के साथ कुल स्वस्थ मरीजों की तादाद 3 लाख 55 हजार 691 तक पहुंच गई है। मुंबई में रिकवरी रेट घटकर 84 फीसदी पर आ गया है। मुंबई में 49 दिनों में कोरोना के मामले दोगुना हो रहे हैं।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]