September 8, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

देव स्थानम बोर्ड पर रार बरकरार

हालांकि सीएम उतराखंड पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्ष्ता में प्रदेश सरकार की देव स्थानम बोर्ड की कल हुई बैठक में सजीव प्रसारण करने के प्रस्ताव को वापस लेने की बात कही गई है

उत्तराखंड | देव स्थानम बोर्ड पर अभी भी बोर्ड और चार धाम तीर्थ पुरोहित हक हकुक् धारी समाज के मध्य रार बरकरार है,बदरीनाथ धाम में सतपाल महराज मुर्दाबाद के नारे लगे ,गर्भगृह प्रकरण सहित देव स्थानम बोर्ड भंग करने की माँग को लेकर तीर्थ पुरोहित/हक हकूक धारी समाज फिर भड़के,बोर्ड भंग करने की माँग को लेकर सीएम को ज्ञापन भेजा गया |

हालांकि सीएम उतराखंड पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्ष्ता में प्रदेश सरकार की देव स्थानम बोर्ड की कल हुई बैठक में सजीव प्रसारण करने के प्रस्ताव को वापस लेने की बात कही गई है, जिसको चार धाम के तीर्थ पुरोहित समाज और हक हकुक धारीयों नें लेकिन तीर्थ पुरोहित और हक हकुक धारी समाज नें अपनी जीत बताई, और कहा की देव स्थानम बोर्ड भंग होने तक उनका ये प्रदर्शन जारी रहेगा|

देव स्थानम बोर्ड भंग करने को लेकर बदरीनाथ धाम सहित चार धाम से जुड़े हक हकूक धारी, ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहितो पंडा स्थानीय समाज के लोगों में बोर्ड के प्रति फिर आक्रोश बड़ गया है बदरीनाथ धाम के साकेत तिराहे पर ब्रहमा कपाल तीर्थ पुरोहित समाज के अध्यक्ष उमेश सती की अगुवाई में देव स्थानम बोर्ड भंग करने को लेकर लगे धर्मस्व मन्त्री सतपाल महाराज के खिलाप मुर्दाबाद के नारे,इस बावत अब आंदोलनरत हक हकूक धारियों और तीर्थ पुरोहित समाज से जुड़े लोगों ने बद्री पुरी में की बैठक कर ज्ञापन द्वारा लगाई सीएम धामी से देव स्थानम बोर्ड भंग कर पुरानी व्यवस्था बहाल करने की अपील,पिछले 20 माह से बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर आन्दोलनरत तीर्थ पुरोहितों हक हकुक से जुड़े और स्थानीय लोगों ने बदरी पुरी में देव स्थानम बोर्ड की तानाशाही और परम्परा तोड़ने की बात को लेकर शीघ्र देव स्थानम बोर्ड को भंग कर पुरानी व्यवस्थाओ को  बहाल करने की माँग की है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *