Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

गुजरात की तर्ज़ पर प्लास्टिक डिस्ट्रॉयड प्लांट

खंड विकास भगवानपुर के लाम गांव में एक बड़ा प्लांट लगाया जा रहा है जो उत्तर भारत मे सबसे बड़ा और आधुनिक होगा

भगवानपुर | प्लास्टिक के बढ़ते प्रयोग और उसके कचरे से होने वाले नुकसान को लेकर सरकार सतर्क नज़र आ रही है जिसके चलते खंड विकास भगवानपुर के लाम गांव में एक बड़ा प्लांट लगाया जा रहा है जो उत्तर भारत मे सबसे बड़ा और आधुनिक होगा जिससे प्लास्टिक कचरे से होने वाले नुकसान से बचा जा सकेगा और उसका उपयोग भी होगा ,इसके लिए कार्य शुरू किया जा चुका है ।

दरअसल आजकल आमतौर से देखा जा सकता है प्लास्टिक का उपयोग सुबह से शाम तक हर इंसान करता है और उसके कचरे को अक्सर नष्ट किये बिना ही छोड़ देता है जिसका नुकसान पर्यावरण और आम आदमी के जीवन पर सीधा होता है सरकार भी समय समय पर प्लास्टिक के कचरे को लेकर दिशानिर्देश जारी करती रहती है|

लेकिन अब सरकार ने इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए एक ऐसे प्लांट का निर्माण करवाया है जिसके माध्यम से प्लास्टिक कचरे को नष्ट करके उसे उपयोग में लाया जा सकेगा ये प्लांट खंड विकास भगवानपुर के लाम गांव में बनाया जा रहा है कार्य पूरा हो चुका है गुजरात से मशीन मंगाई गई है जो कल शाम तक पहुंच जाएगी ,डी पी आर ओ हरिद्वार रमेश त्रिपाठी ने बताया कि ये प्लांट भारत के नामचीन प्लांट्स में से होगा उत्तर भारत मे इस तरह का ये पहला प्लांट है जिसे गुजरात की तर्ज़ पर बनाया गया है ,उन्होंने बताया कि इस प्लांट में नष्ट प्लास्टिक कचरे से जो प्लेट्स साइज बनाये जाएंगे उनमे न तो कोई कीड़ा लग सकेगा और न ही पानी का कोई असर होगा जिसका उपयोग दीवार बनाने जेसे कार्यो में किया जा सकेगा ।