Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरिद्वार | 11 वर्षीय नाबालिग़ से दुष्कर्म व हत्या का आरोपी गिरफ्त में

सह अभियुक्त राजीव यादव की गिरफ्तारी यूपी के सुल्तानपुर से हुई है।

 

हरिद्वार | धर्मनगरी हरिद्वार के ऋषिकुल इलाके में नाबालिग़ से दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में काफी दबाव के बाद हरकत में आई पुलिस ने रविवार को सह अभियुक्त राजीव यादव को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। सह अभियुक्त राजीव यादव की गिरफ्तारी यूपी के सुल्तानपुर से हुई है।

सीओ मंगलौर अभय सिंह के नेतृत्व में यूपी के सुल्तानपुर गई पुलिस टीम ने राजीव को गिरफ्तार कर लिया है। राजीव यादव का भांजा और मुख्य अभियुक्त राम तीरथ यादव घटना के दिन ही गिरफ्तार हो गया था जबकि राजीव यादव घटनास्थल से फरार हो गया था जिस पर उत्तराखण्ड सरकार ने एक लाख का जबकि डीजीपी अशोक कुमार ने 20 हज़ार का ईनाम रखा था।

एक सप्ताह पूर्व रविवार को यहाँ पड़ोस में रहने वाली मासूम को पतंग देने के बहाने आरोपी रामतीरथ ने घर पर बुलाकर पहले दुष्कर्म किया बाद में बच्ची के शोर मचाने पर गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी थी। मुख्य आरोपी रामतीरथ यादव के मामा राजीव यादव ने मासूम का शव छुपाने में अपने भांजे की मदद की थी।

घटना के बाद से ही जहां स्थानीय लोगों में गुस्सा था वहीं राजनीति भी चरम पर पहुंच गई थी। सह अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद हरिद्वार पुलिस ने राहत की सांस ली है। एसएसपी सेंथिल अबुदई के अनुसार इस मामले में पुलिस की 10 टीमों को विभिन्न दिशाओं में भेजा गया था। इस दौरान पुलिस ने करीब 300 होटलों की तलाशी ली जबकि 250 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की।