December 3, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरिद्वार: राशन वितरण कर मनाया राहुल गाँधी का जन्मदिन

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी का जन्मोत्सव हरिद्वार में मेयर कार्यालय पर गरीबों व जरूरतमंदों को राशन वितरण कर मनाया।

 

हरिद्वार: आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी का जन्मोत्सव हरिद्वार में महानगर कांग्रेस कमेटी ने मेयर कार्यालय पर गरीबों और जरूरतमंदों को राशन वितरण कर मनाया। इस अवसर पर जरूरतमंदों को राशन किट के साथ हैण्ड सैनेटाइजर और मास्क भी दिए गए।

जन्मदिवस के अवसर पर मेयर अनीता शर्मा ने राहुल गांधी के उज्जवल भविष्य की कामना की। कांग्रेस प्रदेश सचिव संजय पालीवाल ने बताया कि आज राहुल गांधी का जन्मदिन आज पूरे देश में गरीबों को राशन वितरण कर सादगी से मनाया जा रहा है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सभासद अशोक शर्मा ने कहा कि एलएसी पर चीन द्वारा की गई कायराना हरकत में शहीद हुए देश के वीर जवानों को आज श्रद्धांजलि देते हुए सादगी से जन्मदिन मनाया जा रहा है साथ ही कुष्ठ आश्रम में रोगियों को फल भी बांटे गए, अशोक शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर तीन लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता भी ग्रहण की।