Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पुरानी पेंशन बहाली | हल न मिलने पर करेंगे विधानसभा चुनाव का बहिष्कार

1 min read
संगठन 2022 विधानसभा चुनाव के बहिष्कार के लिए परिवार सहित तैयार है।

ख़ास बात 

  • पुरानी पेंशन बहाली – हल न मिलने पर करेंगे विधान सभा चुनाव का बहिष्कार
  • 2022 विधानसभा चुनाव के बहिष्कार के लिए परिवार सहित तैयार
  • अगली रणनीति होगी दिल्ली से ही तैयार

पौड़ी | राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने 2022 विधानसभा चुनाव से पहले सरकार के ऊपर दबाव बनाने की रणनीति तैयार कर ली है।

मोर्चे के प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल ने बताया कि 2022 में होने वाले विधानसभा सभा चुनाव से पहले अगर प्रदेश सरकार राजकीय कर्मचारियों कि 1 सूत्री मांग को लेकर कोई ठोस रणनीति तैयार नहीं करती है, तो उनका संगठन 2022 विधानसभा चुनाव के बहिष्कार के लिए परिवार सहित तैयार है।

पौड़ी | पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों ने क्या कहा ?

उन्होंने कहा कि पेंशन कर्मचारियों का हक है मगर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा उन्हें उनके इस हक से वंचित कर दिया गया है। जिसको बहाल करने के उनका संगठन निरंतर आंदोलन कर रहा हैं। उन्होंने कहा कि 25 अप्रैल को कुमाऊ में होने वाली उनकी महारैली सरकार के लिए चेतावनी होगी। अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई करने के लिए तैयार हैं।

मोर्चे के मंडलीय सचिव भावन सिंह ने बताया कि उनका संगठन में लंबे समय से अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर संघर्ष कर रहा है । उन्होंने कहा कि सांसद और विधायक भी मानते हैं कि पुरानी पेंशन बहाल की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि उनके संगठन को लगता है कि सरकार कहीं ना कहीं उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा की राज्य सरकार ने साफ कर दिया है कि इस फैसले का निस्तारण केंद्र से किया जाना है जिसके बाद उन्होंने सरकार को साफ संदेश दे दिया है कि उनका संगठन अब विधानसभा घेराव के साथ-साथ लोकसभा घेराव करने के लिए भी तैयार है। उन्होंने बताया कि अब अगली रणनीति दिल्ली से ही तैयार होगी जो पूरे देश में लागू होगी।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]