निजी विद्यालयों की मनमानी के खिलाफ अभिभावकों का धरना प्रदर्शन
रिपोर्ट: अर्चना धींगरा
ज्वालापुर | निजी विद्यालयों की मनमानी जनपद हरिद्वार में रुकने का नाम नहीं ले रही है जिसके खिलाफ अभिभावकों के धरने मेें कांग्रेस ने अपना समर्थन दिया है।
इसी के चलते हरिद्वार में सैकड़ों अभिभावक विज़डम ग्लोबल स्कूल के बाहर धरने पर बैठ गए। वहीं कांग्रेसी नेता अशोक शर्मा ने इन अभिभावकों को अपना समर्थन देते हुए कहा कि अभिभावकों को भाजपा सरकार द्वारा परेशान किया जा रहा है जो बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की शह पर स्कूल प्रबंधन अपनी मनमानी चलाकर बार-बार ऑनलाइन क्लासेस बंद कर रहा है। कोरोना महामारी के चलते कारोबार ठप है अभिभावकों के पास पैसा नहीं है फिर भी उनको परेशान कर उनका शोषण किया जा रहा है। लेकिन फीस देने से मना नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर बुजुर्ग अभिभावक स्कूल प्रबंधन से मिलने की कोशिश कर रहे हैं तो उनको 2-2 घंटे तक बिठाया जा रहा है लेकिन उनसे मिला नहीं जा रहा है।
अभिभावकों की मांग है कि उनकी समस्याओं को भी गंभीरता से सुना जाए और उनका हल निकला जाए।