उत्तरी रेलवे मजदूर यूनियन ने किया हरिद्वार स्टेशन पर प्रदर्शन
उत्तरी रेलवे मजदूर यूनियन ने हरिद्वार स्टेशन पर सरकार से बोनस देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
रिपोर्ट: अर्चना धींगरा
हरिद्वार | उत्तरी रेलवे मजदूर यूनियन ने हरिद्वार स्टेशन पर सरकार से बोनस देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने स्टेशन परिसर में जुलूस निकाला और जल्द बोनस की मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।
यूनियन के मंडल अध्यक्ष के के सक्सेना ने कहा 2019-20 का बोनस लॉकडाउन से पहले का है, लेकिन सरकार रेलवे कर्मचारियों को यह बोनस नहीं देना चाह रही है। इससे सभी कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है।