December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

लखिमपुर मामले में प्रियंका गांधी ने किया सुरक्षा नियमों का उल्लंघन

रक्षा उल्लंघन को लेकर सीआरपीएफ कांग्रेस महासचिव और केंद्रीय गृहमंत्रालय को लिखेगा पत्र

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों के परिवार से मिलने जा रहीं प्रियंका गांधी के लखनऊ दौरे के दौरान हुए सुरक्षा उल्लंघन को लेकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कांग्रेस महासचिव और केंद्रीय गृहमंत्रालय को पत्र लिखेगा। इस बात की जानकारी वरिष्ठ अधिकारी ने दी है। सीतापुर में हिरासत में लिए जाने से पहले प्रियंका रविवार रात कम से कम तीन बार सुरक्षा घेरे से बचकर निकली थीं। केंद्र ने गांधी परिवार से स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) सुरक्षा वापस ले ली थी। इसके बाद प्रियंका को नवंबर 2019 में सीरपीएफ ने Z प्लस सुरक्षा दी थी।

सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हम सुरक्षा पाने वाले और गृह मामलों के मंत्रालय को सुरक्षा उल्लंघन के मामले में पत्र लिखेंगे। सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करता है तो हम उल्लंघन करने वाले प्रोटेक्टी को इसके संबंध में लिखते हैं और गृह मंत्रालय को भी इसके बारे में सूचित किया जाता है।’ सुरक्षाकर्मियों ने सीआरपीएफ मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों को बताया कि कैसे प्रियंका तीन बार सुरक्षाकर्मियों से बचकर निकलीं और लखनऊ निकलने से पहले उन्हें जानकारी नहीं दी।

कांग्रेस नेता को हर समय जेड प्लस सुरक्षा में रखा जाता है। लखीमपुर खीरी में प्रवेश की कोशिश के दौरान जब यूपी पुलिस ने उन्हें लखनऊ में हिरासत में लिया, उसके बाद ही प्रियंका के सुरक्षाकर्मी उन्हें खोज सके। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नियमों के अनुसार, सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति को अपनी गतिविधियों से पहले सुरक्षाकर्मियों को बताना होता है, ताकि वे जहां भी जाना चाहते हैं, वहां की स्थानीय पुलिस के साथ बेहतर सामंजस्य हो सके।

अधिकारी ने कहा, ‘लखीमपुर खीरी पहुंचने के लिए वाड्रा का सोमवार को सुबह 8 बजे दिल्ली से रवाना होना तय था, लेकिन अपने सुरक्षा कर्मियों को खबर दिए बगैर वे रविवार रात को ही दिल्ली से निकल गईं। सीआरपीएफ कर्मियों ने उनका पीछा करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने तीन बार अपनी कार बदली और सुरक्षाकर्मी उनके साथ नहीं रह सके।’ इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि अपनी अनिर्धारित यात्रा के दौरान प्रियंका बुलेटप्रूफ गाड़ी में नहीं थीं और उनके साथ कोई भी पर्सनल सिक्युरिटी ऑफिसर नहीं था। यह मामला उनके साथ उठाया जाएगा और वरिष्ठ अधिकारियों को इसके संबंध में रिपोर्ट भेजी जाएगी।