December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

सितारगंज: बालाजी एक्शन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को लिया गोद

कंपनी की टीम व डॉ०राजेश आर्या ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बहतर तस्वीर जल्द ही सामने आएगी, हर वर्ग का व्यक्ति अपना इलाज करा सकेगा।

ख़ास बात:

  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को लिया गया गोद
  • बलाजी एक्शन प्राईवेट कपंनी ने ली है ज़िम्मेदारी
  • स्वास्थ्य केंद्र को दिए गए 36 बेड
  • जल्द ही बेहतर होगा स्वास्थ्य केंद्र

 सितारगंज:  ख़बर सितारगंज से है जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लिया गया है। स्वास्थ्य केंद्र को प्राइवेट अस्पताल की तरह सुव्यवस्थित बनाने के लिए सिडकुल की बालाजी एक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने ज़िम्मेदारी ली है और स्वास्थ्य केंद्र को 36 बेड मरीजों की सुविधाओं के लिए उपलब्ध कराये हैं।

इस दौरान कंपनी की टीम व डॉ०राजेश आर्या ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति को सुधारने का कंपनी लगातार प्रयास कर रही है और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बेहतर तस्वीर जल्द ही सामने आएगी। जिसमें मरीजों के लिए वह सब सुविधाएं उपलब्ध होंगी जो एक बेहतर प्राइवेट अस्पताल में होती हैं।

इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हर वर्ग का व्यक्ति अपना इलाज करा सकेगा। वहीं कंपनी के इस कार्य की सराहना भी की जा रही है जो समाज के लिए एक उदाहरण है।