November 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पेट्रोल-डीज़ल के बढ़े दामों का विरोध

कांग्रेस का कहना है कि जहां एक ओर लोग कोरोना महामारी से जंग लड़ रहे हैं वहीं दूसरी ओर पैट्रोल और डीज़ल के दाम बढ़ाकर सरकार ने आमजन पर दोहरा प्रहार करने का काम किया है।

ख़ास बात:

  • पेट्रोल-डीज़ल के बढ़े दामों का विरोध
  • प्रीतम सिंह ने बढ़ोत्तरी को गलत ठहराया
  • कोरोना के साथ कोविड टैक्स आमजन पर दोहरा प्रहार
  • पेट्रोल-डीज़ल रोज़मर्रा से जुड़ा खर्च

देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने गुरूवार को हुई कैबिनेट बैठक में कोविड टैक्स के रूप में बढ़ाये गये पैट्रोल और डीज़ल के दामों  को ग़लत बताया है। कांग्रेस का कहना है कि जहां एक ओर लोग कोरोना महामारी से जंग लड़ रहे हैं वहीं दूसरी ओर पैट्रोल और डीज़ल के दाम बढ़ाकर सरकार ने आमजन पर दोहरा प्रहार करने का काम किया है। विपक्ष ने ये भी कहा कि अगर तेल के दाम बढ़ते हैं तो स्वाभाविक है कि मंहगाई भी बढ़ेगी।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार का यह र्निणय ग़लत है और सरकार के द्वारा जो दाम पैट्रोल-डीज़ल में बढ़ाए गये हैं उसे शराब में बढ़ाने का काम करे क्योंकि शराब ज़रूरी नहीं है लेकिन पैट्रोल-डीज़ल रोज़मर्रा की ज़िदगी से जुड़ा हुआ है।