Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

बसों में किराया वृद्धि | आम आदमी पर बढ़ रहा बोझ – प्रीतम

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सरकार के इस फैसले की निंदा करते हुए कहा कि सरकार आम आदमी पर महंगाई का बोझ बढ़ाती जा रही है।

 

देहरादून: कोरोना संकट के बीच उत्तराखंड सरकार ने बस संचालकों को बड़ी राहत देते हुए बसों के किराये को दोगुना करने का फैसला लिया है जिससे लोगों पर महंगाई का बोझ बढ़ गया है।

इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सरकार के इस फैसले की निंदा करते हुए कहा कि एक ओरआम आदमी कोरोना की महामारी से लड़ रहा है तो दूसरी ओर सरकार आम आदमी पर महंगाई का बोझ बढ़ाती जा रही है। लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने के बाद अब सरकार ने बसों के किराये में दोगुने की वृद्धि की है जिसे सरकार वापस ले और बस संचालकों की आर्थिक मदद करे।