February 5, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

राष्ट्रपति ने लालकृष्ण आडवाणी को दिया भारत रत्न, प्रधानमंत्री मोदी भी रहे मौजूद

राष्ट्रपति ने लालकृष्ण आडवाणी को दिया भारत रत्न, प्रधानमंत्री मोदी भी रहे मौजूद
  • राष्ट्रपति ने आडवाणी को घर जाकर भारत रत्न दिया
  • पीएम मोदी, उपराष्ट्रपति धनखड़ मौजूद रहे

नई दिल्ली । भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को रविवार को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न दिया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनके घर जाकर उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू भी उपस्थित थे।

 

आडवाणी के खराब स्वास्थ्य के कारण ये फैसला लिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने 3 फरवरी को उन्हें भारत रत्न देने की घोषणा की थी। वे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और भाजपा के संस्थापक सदस्य नाना जी देशमुख के बाद ये सम्मान पाने वाले भाजपा और आरएसएस से जुड़े तीसरे नेता हैं।