Home टॉप एम्स में हुई राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सफल बाइपास सर्जरी

एम्स में हुई राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सफल बाइपास सर्जरी

कोविंद

कोविंदनई दिल्ली | दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में मंगलवार को 75 वर्षीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बाइपास सर्जरी सफलता पूर्वक तरीके से संपन्न हो गई।

ऑपरेशन के बाद विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा राष्ट्रपति की स्थिति पर गहनता से नजर रखी जा रही है। राष्ट्रपति की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति कोविंद को 27 मार्च की सुबह सीने में तकलीफ होने के बाद स्वास्थ्य जांच के लिए सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल लाया गया था।

चार दिन बाद फिर सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

डॉक्टरों ने उन्हें आगे की जांच के लिए एम्स के लिए रेफर किया था। इसके बाद राष्ट्रपति को 27 मार्च की दोपहर को दिल्ली स्थित एम्स ले जाया गया। जांच करने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बाइपास सर्जरी कराने की सलाह दी थी, जिसके लिए 30 मार्च का समय तय किया गया था। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को राष्ट्रपति के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल गए थे।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]

You may also like

Leave a Comment