Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

प्रयागराज | जुमे पर हुए उपद्रव में एक हजार दंगाइयों के खिलाफ FIR दर्ज, 65 लोग गिरफ्तार

1 min read
घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग और सीसीटीवी फुटेज की मदद से हिंसा में शामिल बाकी लोगों की पहचान की कोशिश की जा रही है, ताकि और गिरफ्तारियां हो सकें।
प्रयागराज | जुमे पर हुए उपद्रव में एक हजार दंगाइयों के खिलाफ FIR दर्ज, 65 लोग गिरफ्तार

प्रयागराज । जुमे की नमाज के बाद हुए उपद्रव के बाद से अटाला के पुराने शहर का इलाका छावनी में तब्दील हो गया है। पीएसी (PAC) के अलावा आरपीएफ (RPF) की टुकडियां और भारी संख्या में पुलिसकर्मी और दंगा नियंत्रित करने वाली कंपनी तैनात है। किसी भी संभावित जनसभा को रोकने के लिए गलियों में पुलिस की गश्त जारी है। अटाला और आसपास के इलाके में दुकानें भी बंद हैं।

पुलिस ने प्रभावित इलाके की तरफ से रूट भी डायवर्ट कर दिया है। इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। प्रयागराज के जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री के मुताबिक स्थिति सामान्य बनी हुई है। हमने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है और एहतियात के तौर पर धारा 144 लागू की है।

खुल्दाबाद के अटाला, करेली और आसपास के इलाकों में पीएसी और आरएएफ की अतिरिक्त कंपनियों को तैनात किया गया है। लोगों से बार-बार शांति बनाए रखने को कहा जा रहा है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुराने शहर के प्रभावित और आसपास के इलाकों में चार मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।

प्रयागराज रेंज के आईजी राकेश सिंह के मुताबिक शनिवार शाम से अब तक हिंसा में शामिल लगभग 65 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग और सीसीटीवी फुटेज की मदद से हिंसा में शामिल बाकी लोगों की पहचान की कोशिश की जा रही है, ताकि और गिरफ्तारियां हो सकें। पुलिस ने 1000 लोगों के खिलाफ दंगा, आगजनी, धारा 144 का उल्लंघन करने, सरकारी काम में बाधा डालने, पुलिस कर्मियों पर हमला करने और सरकारी और सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

इस मामले में दो एफआईआर खुल्दाबाद पुलिस स्टेशन और एक FIR करेली में दर्ज की गई है। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है और उनसे पूछताछ के आधार पर उनके साथियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। शनिवार की हिंसा में शामिल लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) (NSA) सहित बाकी धाराओं में केस चलाया जाएगा।

इस बीच अटाला इलाके में रात भर सफाई जारी रही जहां शनिवार को हिंसक भीड़ द्वारा भारी ईंट-पत्थरबाजी और आगजनी की गई थी। प्रयागराज नगर निगम की मदद से क्षेत्र से 25 ट्रक पत्थर और ईंट और दूसरा कचरा उठाया गया। इलाके को साफ करने के लिए अधिकारियों को जेसीबी मशीन और 50 सफाई कर्मचारियों की टीम लगानी पड़ी।

गौरतलब है कि भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान को लेकर प्रयागराज के पुराने शहर क्षेत्र में अटाला और उसके आसपास के इलाकों में शनिवार को हिंसा भड़क उठी थी। शुक्रवार को बंद के आह्वान पर पुलिस अलर्ट पर थी और संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। स्थानीय धर्मगुरुओं की अपील और जिला अधिकारियों द्वारा जारी चेतावनी के बावजूद बड़ी संख्या में युवा अटाला में जुमे की नमाज के बाद इकट्ठा हुए और नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
जब पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की और पथराव किया।

इस घटना में पुलिस महानिरीक्षक (प्रयागराज रेंज) राकेश कुमार सिंह सहित एक दर्जन से अधिक पुलिस कर्मी घायल हो गए। इंस्पेक्टर मनीष कुमार सहित रैपिड एक्शन फोर्स के दो जवानों को गंभीर चोटें आईं हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।