November 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हर न्याय पंचायत में कॉमन सेंटर खोलने का विरोध

ग्राम प्रधानों का कहना है कि हर ग्रामसभा अपने पंचायती भवनों में सीएससी सेंटर खोलने में सक्षम है।

सितारगंज | हर न्याय पंचायत में सरकार द्वारा कॉमन सेंटर खोले जाने के विरोध में सितारगंज ब्लॉक के दर्जनों ग्राम प्रधानों ने ग्रामप्रधान संघ के प्रदेश अध्यक्ष भास्कर संमल के नेतृत्व में विकास खंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

बीस वर्षों के बाद – क्या यही है अपने सपनों का उत्तराखंड?

ग्राम प्रधानों का कहना है कि हर ग्रामसभा अपने पंचायती भवनों में सीएससी सेंटर (कॉमन सेंटर) खोलने में सक्षम है। इधर प्रदेश सरकार एक न्याय पंचायत में लगभग 15 ग्राम सभाओं में एक सीएससी सेंटर खोल रही है जिससे कि ग्रामीणों के जरूरी कागजात ऑन लाईन बनाये जा सके। लेकिन एक सीएससी सेंटर लगभग 20-25 किलोमीटर की दूरी पर बनाये जाने से एक अन्य कार्यालय की भागदौड़ हर ग्रामसभा को अनावश्यक करनी पड़ेगी।

राज्य स्थापना दिवस पर सौगात, ऐतिहासिक डोबरा-चांठी पुल का लोकार्पण

इसके साथ ही उनका मानना है कि प्रत्येक ग्राम सभा से 2500 रुपये प्रतिमाह दिया जाना भी पैसे का दुरप्रयोग करना होगा। जबकि पहले ही 20 से 25 किलोमीटर की दूरी में 10 से 15 कॉमन सेंटर (सीएससी सेंटर) उपलब्ध है। उनका कहना है कि हर न्याय पंचायत में एक सीएससी सेंटर खोला जाना चाहिए जिससे कि हर ग्राम सभा में ही सारे जरूरी कामकाज किये जा सके।

महाकुम्भ ’21 | तमाम तैयारियों के बीच साधु-संतों में उत्साह

पंचायती राज्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में प्रधानों ने कहा कि अगर सरकार ग्रामप्रधानों पर जबरदस्ती दबाब बनायेगी तो ग्राम प्रधान संगठन इसका विरोध करते हुए सड़को पर उतरने को मजबूर होगा।