कोरोना का कहर | पिछले 4 हफ्तों में पॉजिटिविटी दर साढ़े तीन गुना बढ़ी
![कोरोना](https://newzstudio.com/wp-content/uploads/2021/04/Corona-1.jpg)
नई दिल्ली । भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में पिछले 4 हफ्तों में कोरोना से पॉजिटिविटी दर साढ़े तीन गुना बढ़ोत्तरी दर्ज़ की गई है।
क्या है पॉजिटिविटी दर?
पॉजिटिविटी दर अर्थात जितने भी टेस्ट हो रहे हैं उनमें से कितने पॉजिटिव मामले आ रहे हैं, उसे कहा जाता है।
पीड़ा पहाड़ की – न्यूज़ स्टूडियो विशेष | उत्तराखंड
कोरोना के रिकॉर्ड टूटे
देश में कोरोना के मामलों के सारे रिकॉर्ड शनिवार को टूट गए और पिछले 24 घंटे में 1,52,879 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही देश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़ कर 1.33 करोड़ हो गया है। वहीं मृतकों का कुल आंकड़ा 1.69 लाख हो गया है।
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]