December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

प्रदेश कांग्रेस में बढ़ने लगी है राजनीतिक सरगर्मी

हिंदुस्तान समाचार पत्र पर छपी कांग्रेस के संभावित फाइनल दवादरों की सूची ने मचा दी है हलचल

पौड़ी | हिंदुस्तान समाचार पत्र पर छपी कांग्रेस के संभावित फाइनल दवादरों की सूची ने हलचल मचा दी है पौड़ी से नवल किशोर सहित अन्य दावेदारों का नाम प्रकाशित होने पर पौडी विधानसभा के सभी दावेदारों द्वारा कार्यालय में मीटिंग की गई व आश्चर्य व्यक्त किया गया ।

बैठक के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस प्रकार की नकली खबरों से पार्टी को नुकसान पहुंचेगा, जो लोग ऐसा कार्य कर रहे है उनके प्रति कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए।

यह भी निर्णय लिया गया कि इस विवादित घटनाक्रम से जिलाध्यक्ष जी को अवगत कर पार्टी को कमजोर करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने को कहा जाए। समस्त दावेदरों ने इस नकली ख़बर का खंडन किये जाने के लिए माननीय प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल जी का धन्यवाद व्यक्त किया।

बैठक में तामेश्वर आर्य, वीर प्रताप, प्रमोद मंद्रवाल आदि दावेदार उपस्थित थे। और अन्य दावेदारों अरुणा कुमार, गौरभ सागर, केशवानंद आर्य, बीरबल मनडागी, मोहन गायत्री आदि ने भी दूरभाष पर अपनी सहमति व्यक्त करी।