ज़मीनी फ्रॉड मामलों पर भू-माफियाओं पर लगेगा गैंगस्टर एक्ट
मंगलवार को डीआईजी ने सभी सीओ के साथ मीटिंग कर जल्द ही भू-माफियाओं पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं।
देहरादून: देहरादून में लगातार आ रहे जमीन फ्रॉड के मामलों को देखते हुए अब डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने ऐसे भू-माफियाओं पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को डीआईजी ने सभी सीओ के साथ मीटिंग कर जल्द ही भू-माफियाओं पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिले में ऐसे भू-माफिया जिन पर ज़मीन फ्रॉड मामलों में कई आफआईआर दर्ज हैं उन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के लिए भी कहा है।
डीआईजी का कहना है कि लगातार जमीन संबंधी धोखाधड़ी की कई शिकायतें पुलिस को मिल रही हैं। खासतौर पर वो भू-माफिया जो अपनी अच्छी पकड़ के चलते पुलिस को चकमा देने का काम करते हैं, उन पर कार्रवाई करने को लेकर सभी सीओ के साथ बैठक ली गई है।