Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पुलिस कर्मियों ने घर-घर जाकर सत्यापन अभियान चलाया

1 min read
पुलिस कर्मियों के द्वारा कस्बा सतपुली के गांव में घर घर जाकर सत्यापन अभियान चलाया

 पौड़ी गढ़वाल | थाना सतपुली- आज थाना सतपुली में पुलिस कर्मियों के द्वारा कस्बा सतपुली/ विकास मोहल्ला ओर मल्ली सतपुली गांव में घर घर जाकर सत्यापन अभियान चलाया गया। जंहा पर पुलिस टीम के द्वारा थाना क्षेत्र में रह रहे बाहरी राज्यों और जनपदों के व्यक्तियों का सत्यापन किया गया ओर साथ ही मकान मालिकों को सत्यापन फार्म भी दिए गए।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष सन्तोष पैथवाल ने बताया की सुरक्षा की दृष्टि से उत्तराखंड पुलिस एक्ट में मकान मालिक को अपने घरेलू नौकर ओर किरायेदार का सत्यापन करना अनिवार्य हैं। साथ ही उन्होंने बताया की आज चलाये गए अभियान के तहत आगामी पांच दिवस में मकान मालिक को अपने किरायेदार के सत्यापन फार्म को भरकर थाने में जमा कर देना होगा, जिससे पुलिस के पास उनका विवरण उपलब्ध हो सके। वंही उन्होंने बताया की यदि कोई मकान मालिक ऐसे लोगो का सत्यापन नही कराते हैं तो उनके विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी। अभियान में का0 तेज सिंह कुलदीप अर्जुन और वीर बहादुर शामिल रहे। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

26 जुलाई को श्रावण मास का पहला सोमवार

सड़कों पर उतरा, भू-कानून का आंदोलन

होटल में मिला, महिला का शव