पौड़ी: 10 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार
पौड़ी: लॉक डाउन के बाद से ही पौड़ी जनपद में अवैध शराब का कारोबार लगातार बढ़ रहा है। लेकिन अब एसएसपी पौड़ी पी० रेणुका द्वारा सभी थानों और चौकियों को गहन चेकिंग अभियान चलाने के आदेश दिए जा चुके हैं।
इसी के फलस्वरूप आज थलीसैंण में मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी संतोष पैंथवाल और उनकी टीम द्वारा अवैध शराब की तस्करी कर रहे एक युवक को 10 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।
इससे पहले भी सतपुली में कुछ दिन पहले 15 पेटी अवैध शराब सतपुली पुलिस द्वारा पकड़ी गई थी। एसएसपी पौड़ी ने बताया कि अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए सभी थानों और चौकियों को निर्देशित किया जा चुका है और ऐसी जगहों को चिन्हित करके छापामारी अभियान चलाया जा रहा है जहां पर पूर्व में अवैध शराब की बिक्री के मामले सामने आए थे।