November 13, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी | युवती पर हमले का आरोपी आखिर चढ़ गया पुलिस के हत्थे

21 अक्टूबर को कॉलेज से वापस लौट रही छात्रा पर जानलेवा हमला किया उसे घायल कर वह घटनास्थल से फरार हो गया।

 

पौड़ी | पौड़ी ज़िले के चौबट्टाखाल क्षेत्र में युवती पर जानलेवा हमला करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त का नाम मंगल सिंह है जिसे पुलिस ने बुरसाली गांव से गिरफ्त में लिया है।

पौड़ी | छात्रा पर जानलेवा हमले के 19 दिन बाद भी आरोपी फरार

आरोपी की धरपकड़ में पुलिस पिछले 26 दिनों से जुटी हुई थी जिस पर अब जाकर ये अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ा है। अभियुक्त की पहचान पुलिस ने पीड़ित कॉलेज छात्रा के बताए गए हुलिए से की। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त मंगल सिंह ने अपना गुनाह भी कबूल लिया है जिस पर आरोपी ने पुलिस को बताया कि अत्यधिक शराब के सेवन में उसने इस घटना को अंजाम दिया ।

नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल | प्रशासन की तैयारियों ज़ोरों पर

आपको बता दें कि 21 अक्टूबर को कॉलेज से वापस लौट रही छात्रा पर जानलेवा हमला किया उसे घायल कर वह घटनास्थल से फरार हो गया। अभियुक्त के जरिये पुलिस ने लहूलुहान कपड़े भी एक शमशान घाट से सबूत के तौर पर बरामद किए हैं। अभियुक्त पर पुलिस ने धारा 376, 325, 506 और 511 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है।