हरिद्वार शिवालिक हत्याकांड | पुलिस ने किया लूट और हत्या का खुलासा
हरिद्वार | बीती 13 अक्टूबर की रात को हरिद्वार के शिवालिक नगर क्षेत्र में हुई बुजुर्ग दंपति की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
हरिद्वार शिवालिक हत्याकांड | पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़
सतेंद्र और भीम नाम के दोनों आरोपी यूपी के मुजफ्फर नगर के रहने वाले हैं। लूट के दौरान दोनों ने हत्याकांड को अंजाम दिया। रानीपुर कोतवाली में हत्याकांड का खुलासा करते हुए हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अवुदई कृष्णराज एस. ने बताया कि हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी सत्येंद्र मृतक दंपति के सामने वाले मकान में किराए पर रहता था और दोनों मृतकों का परिचित था इसलिए लूट के दौरान पहचान के डर से उन्होंने बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या कर दी।
आरोपी सतेंद्र को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है जिसके पैर में पुलिस की गोली भी लगी है। आरोपी सत्येंद्र पर पहले भी हत्या और लूट के मुक़दमे दर्ज है। हत्याकांड का खुलासा करने में पुलिस को 1500 सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ ही कई टीमों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।