Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

सीएम करेंगे मंत्रियों के काम की समीक्षा, कांग्रेस ने साधा निशाना

1 min read
उत्तराखंड में 2022 के दंगल को फतह करने के लिए बीजेपी और मुख्यमंत्री ने कमर कस ली है।

देहरादून | उत्तराखंड में 2022 के दंगल को फतह करने के लिए बीजेपी और मुख्यमंत्री ने कमर कस ली है। चुनावी रण से पहले मुख्यमंत्री गांव-गांव जाकर विकास कार्यों की चर्चा के साथ ही अब मंत्रियों के कामकाज की भी समीक्षा करते दिखाई देंगे।

हरिद्वार शिवालिक हत्याकांड | पुलिस ने किया लूट और हत्या का खुलासा

29 अक्टूबर से 18 नवंबर तक समीक्षा की जाएगी। इस समीक्षा के जरिए मंत्रियों के प्रदर्शन को जांचा-परखा जाएगा और देखा जाएगा कि किस मंत्री के विभाग में कितना काम हुआ है। ज़ाहिर है राज्य के मुखिया जब समीक्षा करेंगे तो सभी को पास भी होना होगा।

अब भक्तजन कर सकेंगे माँ मनसा चरण पादुका स्थल के सुलभ दर्शन

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को पहले अपने कामकाज की समीक्षा करनी चाहिए तब मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा करें।

उन्होंने सरकार पर सीधा-सीधा आरोप लगते हुए कहा कि सरकार राज्य में कोई कार्य नहीं कर रही है।