कोरोनावायरस: देहरादून पुलिस सतर्क
देहरादून: देश भर में कोरोना के मामले सामने आने के बाद सतर्कता बरतनी शुरू हो गई है। देहरादून में भी पुलिस ने मामले को लेकर गंभीरता दिखाई है। देहरादून ज़िले के पुलिस कप्तान ने ज्यादा से ज्यादा पुलिस कर्मियों को मास्क देने का आदेश जारी किया है। अरुण मोहन जोशी ने बताया कि उन सभी पुलिस कर्मचारियों को मास्क उपलब्ध कराये जा रहे हैं जिनका आम लोगों से मिलना होता है, ताकि सतर्कता बरती जा सके।
कोरोना वायरस का डर जिस तरह देश भर में फैल रहा है, स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।
सुरक्षा में ही बचाव
देश में कोरोना वायरस की शुरुआत के दृष्टिगत DIG/SSP देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थ पुलिस कर्मियों को एहतियात बरतते हेतु मास्क तथा हैण्ड सैनेटाइजर का इस्तेमाल करने के निर्देश दिये गये हैं। पुलिस कर्मियों के लिये विशेष प्रकार के मास्क खरीदने के निर्देश दिये गये हैं। pic.twitter.com/nWdefMY6bg— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) March 4, 2020
उत्तराखण्ड पुलिस भी इस वायरस के कहर से बचने के लिए मास्क लगाकर सावधानी बरत रही है। पुलिस के सभी जवान जो सार्वजानिक स्थानों पर ड्यूटी कर रहे हैं, उनको पुलिस विभाग द्वारा मास्क वितरित किये गए हैं जिससे इस वायरस से बचाव् किया जा सके। पुलिस की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा पुलिसकर्मियों को अच्छी क्वालिटी के मास्क उपलब्ध कराये जाएँ जिसके लिए दिल्ली से भी मास्क मगायें गए है। भीड़-भाड़ व सार्वजानिक स्थानों पर तैनात जवानों को प्राथमिकता के साथ मास्क दिए गए हैं।