महाकुम्भ ’21 | एटीएम खोने पर मिलेगा प्रीपेड डुप्लीकेट एटीएम
हरिद्वार | आगामी कुंभ को लेकर जहां प्रदेश सरकार लगातार भव्य और सुंदर आयोजन के लिए प्रयास करती हुई नजर आ रही है, वहीं हरिद्वार का अग्रणी पंजाब नेशनल बैंक भी कुंभ में अपनी अच्छी सेवा के लिए तैयारी कर रहा है।
बैंक के रीजनल मैनेजर एस.के. सखूजा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि आगामी कुंभ को देखते हुए पीएनबी ने अपने बैंक के सभी एटीएम की गुणवत्ता और पर्याप्त नगदी को लेकर एक बैठक की। उन्होंने बताया कि जिस तरह से लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा में स्नान करने के लिए देश के कोने-कोने से यहां पहुंचेंगे उसी को देखते हुए पीएनबी ने अपने सभी एटीएम को दुरुस्त कर पर्याप्त नगदी की व्यवस्था पूरी करने की कवायद शुरू कर दी है जिससे किसी भी श्रद्धालु को हरिद्वार पहुंचने के बाद नगदी आदि की किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े।
वहीं कुम्भ के दौरान यदि किसी श्रद्धालु का एटीएम खो जाता है तो उसको प्रीपेड डुप्लीकेट एटीएम भी जारी किया जाएगा जो कि कुछ ही समय के लिए कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक चाहेगा कि कुम्भ के दौरान बैंक की ओर से किसी भी श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”तैयारी कुम्भ ’21 की” header_line_color=”#bb1919″ number_post=”6″ include_tag=”3834,2706,1612,1613,1956,1957,1958,2098,4399,3494,3456″]