December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

प्रधानमंत्री मोदी ने किया स्वामित्व योजना के लाभार्थियों से सवांद

स्वामित्व योजना के लाभार्थी सुरेश चंद्र ने कहा कि स्वामित्व योजना हर ग्रामीण के हित में है।

 

पौड़ी | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्वामित्व योजना के लाभार्थियों से वर्चुअली जुड़े। देश के 6 पायलट राज्यों में उत्तराखण्ड का पौड़ी जिला भी इसमें शामिल रहा। पीएम नरेंद्र मोदी ने खिर्सू ब्लॉक के स्वामित्व योजना के लाभार्थी सुरेश चंद्र से संवाद किया और स्वामित्व योजना से ग्रामीण कितने खुश है इसका फीडबैक भी लिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस संवाद के दौरान खिर्सू ब्लॉक की जमकर तारीफ की और कहा कि ये जिला और राज्य प्राकृतिक सौंदर्य की गोद में निवास करता है इसलिये हर उत्तराखण्डी को खुद पर गर्व महसूस होना चाहिये प्रधानमंत्री से संवाद कर स्वामित्व योजना के लाभार्थी सुरेश चंद्र ने कहा कि स्वामित्व योजना हर ग्रामीण के हित में है।

इस प्रकिया के आनलाईन हो जाने से भू-माफियाओं अवैध कब्जा किसी की भूमि में नहीं कर सकेगा जबकि स्वामित्व योजना के जरिये उन्हें स्वरोजगार के लिये आसानी से बैंक लोन भी मिल सकेगा। इसी संवाद कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने खिर्सू ब्लॉक में सरकारी होमस्टे बासा की जानकारी भी ली जिस पर ग्रामीण सुरेश चंद्र ने बताया कि खिर्सू मे पर्यटन की अपार संभावनाएं है। इस पर्यटन स्थल का प्रचार प्रसार अगर नियमित तौर तरीकों से हो इस ब्लॉक को ही नहीं बल्कि जिले को एक अलग पहचान भी मिलेगी।

जिले में खिर्सू पार्क और बासा होमस्टे सहित पैठाणी क्षेत्र में देश का एकमात्र राहू मंदिर पर्यटकों को पहाड़ प्रेमी बना सकता है जिसका जिक्र स्वामित्व योजना के लाभार्थी सुरेश चंद्र ने पीएम मोदी से किया। इस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने उच्च शिक्षा व राज्य मंत्री धन सिंह रावत को इस स्थल का प्रचार प्रसार करने के लिये कहा।