चारधाम यात्रा | अब तक बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचे 399300 एवं गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंचे 222852 श्रद्धालु
देहरादून, 19 मई। उत्तराखंड चारधाम यात्रा वर्ष 2022 में दर्शनार्थियों व तीर्थयात्रियों की संख्या के बारे में बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी ने बताया कि श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि से 17 मई शाम तक 179419 श्रद्धालुओं की संख्या पहुँच गई है।
EXCLUSIVE | अजय नारायण शर्मा के बेबाक बोल – Part I | संवाद स्टूडियो
यहां जारी एक बयान में बताया गया कि इसी प्रकार से श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि से 17 मई सांय तक 219881 श्रद्धालुओं की संख्या पहुँच गई है और इसी प्रकार से श्री गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि से 17 मई तक 122325 श्रद्धालुओं की संख्या पहुँच गई है।
Cannes 2022 | छह भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग, दीपिका ने साड़ी में बिखेरा जलवा
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार से श्री यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि से 17 मई तक 100527 श्रद्धालुओं की संख्या पहंुच गई है। समिति के मीडिया प्रभारी ने बताया कि अब तक श्री बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का योग 399300 श्रद्धालुओं की संख्या पहुँच गई है। उन्होंने बताया कि 17 मई तक श्री गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 222852 श्रद्धालुओं की संख्या पहुँच गई है।
Cannes 2022 | छह भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग, दीपिका ने साड़ी में बिखेरा जलवा