चार दिन बाद फिर सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
नई दिल्ली | डोमेस्टिक मार्केट में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 4 दिन बाद और होली के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव कर दिया है। इस बदलाव से आम आदमी को राहत मिली है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती कर दी है।
दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम में 22 पैसे और डीजल के दाम में 23 पैसे की कटौती की गई है। इस कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 90.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 80.87 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। इसके पहले तेल कंपनियों ने पिछले हफ्ते गुरुवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल कीमतों में कटौती की थी। बुधवार को करीब 24 दिन के बाद तेल कंपनियों ने रेट में कटौती की थी। इस गिरावट में दिल्ली में पेट्रोल 39 पैसे और डीजल के दाम 37 पैसे कम हुए थे।
पिछले महीने लगातार 16 दिन तक तेल की कीमतों में इजाफा किया गया था। जिससे देश के हर शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे। दिल्ली में आज 30 मार्च को पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती हुई है। पेट्रोल के दाम 22 पैसे घटकर 90.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 23 पैसे घटकर 80.87 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल सस्ता हो गया है। पेट्रोल 21 सस्ता होकर 96.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 24 पैसे सस्ता होकर 87.96 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में भी आज पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो गए हैं। पेट्रोल के दाम 21 पैसे कम होकर 90.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 23 पैसे घटकर 83.75 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं।
चेन्नई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम घट गए हैं। पेट्रोल के दाम 19 पैसे घटकर 92.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 22 पैसे घटकर 85.88 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
[epic_carousel_3 enable_autoplay=”true” include_category=”143″]
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]