महाराष्ट्र सरकार के लिए खतरे की घंटी – भाजपा के चक्रव्यूह में फंसे पवार?
नई दिल्ली | महाराष्ट्र में एंटीलिया केस के आरोपी सचिन वाजे के राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख से रिश्तों पर सियासत गर्माई हुई है। इस बीच, उद्धव सरकार में सहयोगी राकांपा के दो बड़े नेताओं की गुजरात यात्रा ने सरकार की नींद उड़ा दी है।
खबर यह है कि शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल ने अहमदाबाद में गृह मंत्री अमित शाह से आधी रात के बाद मुलाकात की है। शाह की पवार से मुलाकात को महाराष्ट्र में सरकार चला रही महाविकास अघाड़ी के लिए खतरे की घंटी माना जा रहा है।
सूत्रों का कहना है कि सचिन वाजे मामले में केंद्र सरकार अनिल देशमुख को लेकर एनसीपी पर दबाव बना लिया है। ऐसी स्थिति में पवार महाराष्ट्र में भाजपा के साथ सरकार बनाकर इस आग का ठंढ़ा करने का प्रयास कर सकते हैं।
मनसुख हिरेन केस | सचिन वाजे को मीठी नदी लेकर गयी NIA, मिले एहम सुराग
राजनीतिक क्षेत्रों में कयास लगाए जा रहे हैं कि जिस तरह प. बंगाल में शारदा केस में फंसे टीएमसी नेताओं पर दबाव बढ़ाकर भाजपा ने उन्हें अपनी पार्टी में शामिल कर मामले को रफा दफा कर दिया है, वैसे ही एंटीलिया केस को किया जा सकता है।
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]