November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

ट्रैफिक के दबाव से पौड़ी को मिलेगी निजात

ट्रैफिक के दबाव को कम करने के लिए पुलिस द्वारा बहुत ही सराहनीय पहल शुरुआत की गई

पौड़ी | जिला मुख्यालय पौड़ी से ट्रैफिक के दबाव को कम करने के लिए पुलिस द्वारा बहुत ही सराहनीय पहल की शुरुआत की गई है। जिसके मद्देनजर पुराने बस अड्डे से संचालित होने वाले कुछ मार्गों के वाहनों को ट्रायल के तौर पर देवप्रयाग रोड स्थित नए बस अड्डे से संचालित किया जाने लगा है। इसके साथ ही नए बस अड्डे में व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त किया गया है।

जिससे यात्रियों को मूलभूत सुविधाओं के लिए दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। स्थानीय निवासी आशीष नेगी ने बताया कि पुलिस द्वारा बहुत ही बेहतरीन पहल की शुरुआत की गई है उन्हें कहा कि इस पहल से मुख्य बाजार स्थित बस अड्डे में ट्रैफिक के दबाव को कम किया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि ट्रॉयल का पहला दिन वहुत अच्छा रहा हालांकि कुछ यात्रियों को जानकारी के अभाव में दिक्कतें हुई। मगर आने वाले दिनों में जिला प्रशासन को इन दिक्कतों को दूर करने के लिए काम करना चाहिए। जिससे यात्रियों की यात्रा सुखद व सरल बन सके। वहीं स्थानीय निवासी मुकेश बिष्ट ने कहा कि पुलिस द्वारा इस बेहतरीन पहल का स्वागत करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से लगातार पौड़ी में वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है और पार्किंग की समुचित व्यवस्था न होने के कारण मुख्य बाजार में लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके मद्देनजर पुलिस द्वारा एक बेहतरीन शुरुआत की गई। जिसको अंजाम तक पहुंचाने के लिए सभी को एकजुट होना पड़ेगा।

वहीं इस पूरे मामले में पुलिस कप्तान पी रेणुका देवी ने कहा कि फिलहाल ट्रायल के तौर पर दो स्थानों से वाहनों का संचालन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि ट्रायल के दौरान जो भी कमी पेशियां सामने आएंगी। उन्हें दूर करने के लिए काम किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अगर यह ट्रायल सफल रहता है तो बाहर से आने वाले पर्यटकों को जाम जैसी समस्या से राहत दी जा सकेगी। इसके साथ ही स्थानीय व्यापारियों की आमदनी भी इस पहल से मजबूत की जा सकेगी। उन्होंने सभी से इस पहल में अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील इस दौरान की।