पौड़ी | मौसम ने ली करवट, शाम ढलते ही पारा 8 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का
पौड़ी | पौड़ी में पिछले दो दिनों से मौमस बदला हुआ है आसमान में बादल छाने लगे हैं। शीत हवाओं के प्रकोप से यहां ठंड बढने लगी है। पौड़ी में शाम ढलते ही पारा 8 डिग्री सैल्सीयश तक पहुंच रहा है। ऐसे में इस ठंड से बचने के लिये लोग अलाव का सहारा लेने लगे हैं साथ ही साथ गर्म कपडे पहनकर ही लोग बाहर निकल रहे हैं।
वहीं इस सर्दी भरे मौसम में लोग बीमार भी अधिक पड रहे हैं। सर्दी जुखाम गले दर्द जैसे केस रोजाना जिला चिकित्सालय पौड़ी में आ रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सर्द हवाओं से बचने की नसीहत दी है। वहीं गर्म पानी का सेवन करने को कहा है। स्वास्थ्य विभाग की माने तो सर्द हवाओं से हृदय रोग भी हो सकते हैं इसलिये इससे बचें। सर्दी, ज़ुक़ाम, बुख़ार को नजर अंदाज करने के बजाय स्वास्थ्य बिगड़ने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य परीक्षण करवाने की नसीहत दी गई है।
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”देश” header_type=”heading_1″ header_background=”#bb1919″ include_category=”2044″ boxed=”true” boxed_shadow=”true” accent_color=”#bb1919″]