December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

बदली-बदली सी नज़र आएगी सूरत, हेरिटेज शहर की राह पर पौड़ी

कंडोलिया पार्क से इसकी शुरुआत हुई है जो कि एक नए कलेवर में आने वाले साल से पहले ही नजर आएगा।

 

पौड़ी | पौड़ी जिले को अब हैरिटेज शहर के तौर पर विकसित किया जा रहा है जिससे पर्यटकों की आमद पौड़ी में बढ़ाई जा सके। कंडोलिया पार्क से इसकी शुरुआत हुई है जो कि एक नए कलेवर में आने वाले साल से पहले ही नजर आएगा। इसके साथ ही शहर में मॉल रोड को भी बनाया जाएगा जो कि दिखने में काफी आकर्षक होगा।

पौड़ी | कंडोलिया पार्क पर्यटकों के लिए बड़ी सौगात: तीरथ सिंह रावत

दरअसल जिला प्रशासन ने शहर को नैनीताल की तरह विकसित करने की योजना बना ली है। इसके लिये जिला प्रशासन ने डिजाइन तक तैयार कर लिया गया है। शहर कितना अनोखा होगा इसका अंदाजा कंडोलिया पार्क के नए स्वरूप को देखकर लगाया जा सकता है जहां संपर्क मार्गों पर नक्काशी से बने पत्थर बिछाए जा रहे है। वहीं पार्क में बच्चों के साथ ही बड़ों का भी मनोरंजन हो इस बात का पूरा ख्याल रखा गया है।

पौड़ी का ये पार्क अब नए स्वरुप में – होगा संगीत, जिम, होटल और भी बहुत कुछ

पहाड़ी शैली और पहाड़ी स्टोन से इस पार्क को सजाया जा रहा है जिसमें बच्चों के लिए आधुनिक झूले लगाए गए हैं। वहीं बड़े-बुजुर्गों के मनोरंजन के लिए गीत-संगीत के लिए एक हॉल बनाया जा रहा है, जहां पर हर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा सके।

वहीं पार्क को सुंदर और आकर्षित बनाने के लिए यह पर जापानी मैपल के पेड़ भी लगाए जा रहे हैं। इसके साथ मॉल रोड का जो डिजाइन तैयार किया गया है उसमें कंडोलिया से लेकर सर्किट हाउस और बस स्टेशन तक शहर की सड़क का निर्माण स्टोन से किया जाना तय किया गया है जो कि आने वाले समय में पर्यटकों को आकर्षित करेगा।