पौड़ी में हुई बर्फबारी से एक बार फिर पहाडों ने सफेद चादर ओढ़ी
पौड़ी | पौड़ी में बीती रात खराब और सर्द मौसम के बाद हुई बर्फबारी से एक बार फिर पहाडों बर्फ में सफेद चादर बिछ गई हैं शहर में इस साल की दूसरी बर्फबारी है जिसने एक बार फिर से मौसम को सर्द कर ठंड को बढा दिया है बर्फबारी के बाद निचाई वाले इलाको में अब कडाके की ठंड पड रही है जिससे जन जीवन भी यहां पूरी तरह से प्रभावित हुआ है साल की दूसरी बर्फबारी के बाद अब पेयजल स्त्रोत को रिचार्ज होने की संम्भावना अत्यधिक बढ गई है जिसे जानकार बर्फबारी को काफी फायदेमंद भी बता रहे हैं बर्फबारी के बाद आज सुबह की शुरूवात 3 डिग्री से हुई है जिससे शहर में जन जीवन पूरी तरह से सुबह के वक्त प्रभावित रहा जिले के उंचाई वाले क्षेत्रों में अब भी बर्फ की चादर बिछी हुई है जिसका आंनद लेने के लिये अब शैलानी हिल स्टेशन का का रूख कर सकते हैं बर्फबारी के बाद ठिठुरन बंड गई है शीत हवाओं ने भी शहर में जन जीवन अस्त व्यस्त हुआ है।