December 12, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी | पानी की समस्या से परेशान नगरवासी

सरकार द्वारा बिना पानी आए ही पानी के बिल इनको भेजे जा रहे

पौड़ी | पौड़ी वासियों को पिछले लम्बे समय से पानी की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। जिसके कारण पानी की समस्या का समाधान करने हेतु नगर वासियों ने जिलाधिकारी पौड़ी डॉक्टर विजय कुमार जोगदंडे से मुलाकात की और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

नगर वासियों का प्रतिनिधित्व कर रहे गौरव सागर ने बताया कि नगर वसियों को पिछले लंबे समय से पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि महीने भर में मात्र 10 दिन ही पानी आ पा रहा है जिसके कारण लोगों को अन्य साधन जुटाकर पानी की पूर्ति करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि पानी का बिल तो पूरे महीने का आ रहा है मगर पानी के नल सूखे पड़े हैं।

इसके अलावा उन्होंने कहां कि आमजन कोरोना के चलते आर्थिक रूप से पहले ही कमजोर हैं । तो वहीं शासन सरकार द्वारा बिना पानी आए ही लंबी चौड़ी पानी के बिल इनको भेजे जा रहे है जिससे ये लोग मानसिक रूप से भी परेशान होने लगे हैं। उन्होंने कहां की इसी के मध्यनजर उनके द्वारा महिलाओं संग बुधवार को जिलाधिकारी से मुलाकात की गई और उन्हें नगर वासियों की पानी की समस्या से अवगत कराया गया।  जिलाधिकारी द्वारा उन्हें आश्वस्त किया गया है कि जल्द ही पानी की समस्या का समाधान करा दिया जाएगा ।