Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी | पुलिस ने 11 लोगों का काटा चलान

1 min read
साथ ही सभी से अपील की गई कि कोरोना की गाइडलाइंन का पालन करें और अनावश्यक  घरों से बाहर निकलने से  बचे

पौड़ी |  एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी द्वारा जनपद के समस्त थाना चौकी प्रभारियों को यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने तथा वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने के साथ ही चेकिंग अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके बाद क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी प्रेमलाल टम्टा द्वारा पाबौ चौकी क्षेत्र के अंतर्गत चेकिंग अभियान चलाया गया ।

चेकिंग अभियान के दौरान प्रभारी चौकी पाबौ सूरज शर्मा की टीम द्वारा वाहन चालकों से अपने-अपने वाहनों में सैनिटाइजर रखने, सोशल डिस्टेंस बनाए रखने, ओवर स्पीड, शराब पीकर वाहन न चलाने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। साथ ही वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों से भी इस दौरान अवगत कराया गया। ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

चेकिंग के दौरान क्षेत्राधिकारी प्रेम लाल टम्टा द्वारा यातायात का नियमों का पालन न करने पर चार वाहन चालकों का मोटर वाहन अधिनियम के तहत चलान  किया गया। इसके साथ ही मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर 11 लोगों का चालन काटा गया। उनके द्वारा सभी से अपील की गई कि कोरोना की गाइडलाइंन का पालन करें और अनावश्यक  घरों से बाहर निकलने से  बचे। अगर अति आवश्यक होने पर बाहर निकलना पड़े तो मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें व सर्वजनिक स्थानों पर भीड़ भाड़ ना लगाएं।