December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी | युवाओं के प्रेरणास्रोत बनी पाबौ ब्लॉक की शीतल

शीतल ने बायलर  प्रजाति के 100 से अधिक चूजे लाकर मुर्गी पालन का काम शुरू किया ।
  •  युवाओं के लिए  प्रेरणास्रोत बन कर उभरी शीतल 
  •  पिता के गुजरने के बाद शीतल ने नहीं मानी हार

पौड़ी | विकासखंड पाबौ के अंतर्गत आने वाले मिलाई गांव की शीतल रावत युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन कर उभरी रही है, शीतल राजकीय इंटर कॉलेज चिपघाट की छात्रा है , जो शिक्षा के साथ-साथ खुद को स्वरोजगार से जोड़कर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत करने में लगी है।

पौड़ी | प्रदेश सरकार के 4 साल पूरा होने पर विपक्ष का हंगामा

शीतल बताती है कि उनके  पिता का देहांत एक सड़क हादसे में हो गया था | तब से उसकी परिवार की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई । परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए शीतल ने हार नहीं मानी है, और खुद का रोजगार कर अपने परिवार को मजबूत करने का प्रण लिया।

मसूरी कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी तरह से सुरक्षित- कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

शीतल ने अपने घर मे ब्लॉक की सहायता से मुर्गी पालन का कार्य शुरू किया। शीतल द्वारा बायलर  प्रजाति के 100 से अधिक चूजे लाकर मुर्गी पालन का काम शुरू किया । जिससे अब शीतल अंडे और मुर्गी बेचकर अपनी आय को मजबूत कर रही है। शीतल ऐसे लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत है जो रोजगार न होने का हवाला देकर गांव से पलायन करते जाते हैं।