December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी | वन पंचायत की भूमि पर कब्जा

मलीन बस्ती की आड लेकर कुछ लोग वन पंचायत की भूमि को कब्ज़ाने से बाज नही आ रहे

पौड़ी | मलीन बस्ती की आड लेकर कुछ लोग वन पंचायत की भूमि को कब्जाने से बाज नही आ रहे हैं। च्वींचा गांव की वन पंचायत भूमि को हत्याने के लिये बाल्मीकि बस्ती में रह रहे बाल्मीकि समाज के कुछ व्यकित्यों ने वन पंचायत भूमि पर ही अपना ढेरा जमा लिया और इस वन भूमि पर अतिक्रमण कर डाला जिससे वन पंचायत भूमि को कब्जाया जा सके मामले की भनक जैसे ही वन पंचायत सरपंच को पड़ी तो इसकी शिकायत राजस्व विभाग और वन विभाग प्रशासन से की गई जिस पर वन विभाग के साथ राजस्व विभाग की टीम तहसीदार के नेतृत्व में बाल्मीकि बस्ती मौका का मुआयना करने के लिये बाल्मीकि बस्ती पहुंची।

जिसमे सरपंच द्वारा की गई शिकायत सही पायी गई। जिस पर प्रशासन की टीम ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर वन पंचायत भूमि को खाली करने के लिये कहा तो इस बीच तीकी नोकझोक भी प्रशासन की व अवैध कब्जा वन भूमि में करने वाले लोगों से हो गई।

प्रशासन ने वन भूमि में किये गये अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिये एक माह का अल्टीमेटम उक्त व्यकित्यों को दिया है। तहसीलदार पौड़ी ने बताया कि वन पंचायत की भूमि को कब्जाने वाले कब्जाधारियों को अंतिम चेतावनी इस भूमि को खाली करने के लिये दी गई है, एक माह तक इस वन पंचायत भूमि को खाली न किया करवाया गया तो प्रशासन की टीम स्वंय पुलिस बल के साथ मिलकर जबरन इस अतिक्रमण को हटायेगी।