पौड़ी: आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत मिल रहा प्रवासियों को निःशुल्क राशन
पौड़ी: पौड़ी ज़िले में अब भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत प्रवासियों को निःशुल्क प्रति यूनिट 5 किलो राशन के साथ एक किलो दाल उपलब्ध कराई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत उन प्रवासियों को भी राशन उपलब्ध कराया जा रहा है जिन के पास कहीं का भी राशन कार्ड नहीं है।
जिला पूर्ति अधिकारी पौड़ी के०एस० कोली ने बताया कि पौड़ी जिले में अब तक 52 हजार से अधिक प्रवासी वापस लौट चुके हैं। उन्होंने बताया कि अब इन 52 हजार प्रवासियों में यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किन प्रवासियों के पास राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है। जिन भी लोगों के पास राशन कार्ड नहीं होगा उन्हें भारत सरकार द्वारा जारी इस योजना के अंतर्गत निःशुल्क राशन उपलब्ध कराया जाएगा।
अपने घरों को लौटे प्रवासी भी इस योजना से खुश नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि उनके पास यहां का राशन कार्ड उपलब्ध नहीं था इसके बावजूद भी सरकार द्वारा उन्हें राशन उपलब्ध कराया जा रहा है जो उनके लिए बड़ी मदद है।