January 21, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी: एलटी चयनित अभ्यर्थियों ने किया डीएम कार्यालय का घेराव

पौड़ी: एलटी चयनित अभ्यर्थियों ने किया डीएम कार्यालय का घेराव

पौड़ी: सहायक अध्यापक चयनित अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर डीएम कार्यालय के बाहर धरना दिया। इस दौरान एलटी चयनित अभ्यर्थियों ने सरकार से जल्द ही नियुक्ति दिए जाने की मांग उठाते हुए उन्होंने एडी माध्यमिक को ज्ञापन भी दिया.डीएम कार्यालय के बाहर धरना देते हुए एलटी चयनित अभ्यर्थियों ने कहा कि वे पिछले 1 साल से नियुक्ति की मांग कर रहे है लेकिन अभी तक नियुक्ति नहीं मिलने के चलते अथ्यर्थियों को कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। कहा कि जल्द ही नियुक्ति नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन के साथ ही आमरण अनशन किया जाएगा।