January 16, 2026

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

Pauri | पाबौ में गुलदार का आतंक

विकास खंड पाबौ में 2 हफ्तों के भीतर गुलजार ने दूसरी महिला को अपना निवाला बना लिया जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

पौड़ी । विकास खंड पाबौ में 2 हफ्तों के भीतर गुलजार ने दूसरी महिला को अपना निवाला बना लिया जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

पिछली 22 मई को सपलोडी ग्राम निवाशी सुषमा देवी को अपना गुलदार ने निवाला बना दिया था। सुषमा देवी गांव के जंगल में काफल लेने गई थी इस दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने सुषमा देवी हमला कर उसे अपना निवाला बना दिया। जिसके उपरांत कल रात सपलोडी से सटे भट्ट गांव में गुलजार ने एक बुजुर्ग महिला को अपना निवाला बना दिया। पूरे गांव में आक्रोश का माहौल है।

2 हफ्ते के भीतर गुलदार की दूसरी घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश और गुस्से का माहौल है। ग्रामीण महिला योगिता ने बताया जिस तरह से क्षेत्र में गुलदार की सक्रियता बढ़ती जा रही है उसके मद्देनजर ग्रामीणों के अंदर आक्रोश भर गया है उन्होंने कहा कि वे वन विभाग से मांग करते हैं कि वन विभाग तत्काल गुलदार को शूट करने के आदेश जारी करें वरना वे शव को नही जाने देगी और आसपास के सभी ग्राम सभा के ग्रामीण मिलकर वन विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन करने के लिए विवश होंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी वन विभाग की होगी।।