पौड़ी | खिर्सू में हुआ बर्ड वॉचिंग फेस्टिवल का आगाज़
पौड़ी | पौड़ी जिले के खिर्सू में बर्ड वॉचिंग फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है। आपको बता दें कि इस फेस्टिवल के प्रथम दिवस लगभग चालीस प्रशिक्षु शामिल हुए जिन्होंने विशेषज्ञों से पक्षियों के बारे जानकारी प्राप्त की।
इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ विजय जोगदण्डे ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जिलाधिकारी ने कहा कि खिर्सू में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं जिसमें से बर्ड वाचिंग भी शामिल है। इसमें प्रशिक्षण लेकर यहाँ के स्थानीय युवा इसे अपना रोजगार का साधन बना सकता है।
इस दौरान जिला पर्यटन अधिकारी पौड़ी ने बताया सूर्योदय से कुछ पहले का समय और सूर्यास्त के कुछ बाद का समय बर्ड वॉचिंग के लिए अनुकूल समय होता है।
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की अन्य ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]