Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

भारत की बेटी डॉ गायित्री ने सफलता हासिल की

1 min read

भारत की बेटी डॉ0 गायत्री चौहान ने अमेरिका में स्थापित किये सफलता के नये कीर्तिमान, साथ ही उन्होंने बताया की अमेरिका के 22 मेडिकल यूनिवर्सिटीस ने उन्हें अपने यहाँ से MD (इंटरनल मेडिसिन ) में डाक्टरेट/रेजीडेंसी की उच्च शिक्षा के लिये आमंत्रित किया है ! अमेरिका में मेडिकल रेज़िडेंसी के लिये तीन चरणो में परीक्षा होती है।तीनो चरणो में डा० गायत्री को 99 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। उसके बाद 22 अमेरिकन यूनिवर्सिटीस ने उसे आमंत्रित किया।

डा० गायत्री ने हेकनसेक यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर, को चुना ! वर्तमान में वह जॉन होफकिंन यूनिवर्सिटी में रिसर्च एसोसिएट  के पद पर कार्यरत है ! डा० गायत्री ने M.B.B.S. के तृतीय वर्ष में स्वाइन फ़्लू पर रिसर्च पेपर तैयार  कर ,कनाडा में अंतर राष्ट्रीय कोनफ़्रेस में प्रस्तुत किया जो अमेरिका में जर्नल ओफ प्रिवेंटिव मेडिसन में प्रकाशित हुआ  ! इसके अलावा सन 2010 में सबसे कम उम्र में रिसर्च प्रकाशित होने पर इंडिया बुक ओफ रिकार्ड में नाम दर्ज हुआ।

डा० गायत्री अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता डा० साधना चौहान ( स्त्री रोग विशेषयज्ञ ) तथा पिता डा० वीरेंद्र सिंह चौहान (सर्जन) जिनका विकास नगर, उत्तराखंड में डा०चौहान अस्पताल के नाम से अपना क्लीनिक तथा नर्सिंग होम है तथा गुरुजनो को श्रेय देती है।