Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी बड़ी ख़बर | कारागार अधीक्षक की कोरोना वारियर्स पर दादागिरी

1 min read
मामले की हुई जिलाधिकारी व सीएमओ पौड़ी से शिकायत।
पौड़ी | कारागार अधीक्षक की कोरोना वारियर्स पर दादागिरी

 

पौड़ी | जनपद पौड़ी के विकासखंड कोट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात कोविड टीकाकरण टीम ने जिला कारागार के अधीक्षक पर अभद्र व्यवहार करने, डराने धमकाने का आरोप लगया है।

प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अशोक तोमर ने बताया कि बीते 21 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोट में जब जिला कारागार के अधीक्षक अशोक कुमार भी वैक्सीनेशन के ल‌िए पहुंचे तो इस दौरान वहाँ काफी भीड़ लगी हुई थी। जेल अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचते ही लाइन में लगे बिना वैक्सीनेशन करने का दबाव बनाने लगे।

वैक्सीनेशन टीम ने जब उनका पंजीकरण किया और कुछ देर इंतजार करने को कहा तो जेल अधीक्षक वैक्सीनेशन टीम को डराने धमकाने लगे। उनकी टीम के सदस्यों ने बताया क‌ि जेल अधीक्षक ने वैक्सीनेशन टीम के चिकित्सकों, कर्मचारियों व वेटिंग रूम में सहयोग कर रहे शिक्षक के साथ अभद्र भाषा में बात करते हुए अपने पद का प्रभाव दिखाकर धमकाने लगे। डॉo अशोक ने बताया कि इस तरह से सरकारी कर्मचारी की ओर से जब स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाएगा तो उनका मनोबल टूटना भी लाजमी है।

वहीं पूरे मामले की लिखित शिकायत सीएमओ पौड़ी को कर दी है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही डीएम व एसएसपी को भी इसकी शिकायत पत्र सौंप दिया गया है।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]