December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी ज़िला अधिवक्ता संघ पौड़ी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

धन सिंह रावत ने कहा कि अधिवक्ताओं की ओर से समाज को निष्पक्ष न्याय दिलाने में अपनी अहम भूमिका रखते हैं |

पौड़ी | पौड़ी ज़िला अधिवक्ता संघ  का शपथ ग्रहण समारोह आज संपन्न हुआ जिसमें प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। धन सिंह रावत की ओर से सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलवाने के साथ उनको  उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। धन सिंह रावत ने कहा कि अधिवक्ताओं की ओर से समाज को निष्पक्ष न्याय दिलाने में अपनी अहम भूमिका रखते हैं, जिसके लिए अधिवक्ताओं की हर संभव मदद की जाएगी।

हरीश रावत ने दोबारा सत्ता पाने के लिए तंत्र विद्या का सहारा लिया : रंजित रावत 

वहीं जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मेहरबान सिंह भंडारी ने कहा कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और उन्हें न्याय दिलाने के लिए पूरा अधिवक्ता संघ निष्पक्ष रुप से कार्य करेगा। इसके साथ ही जितने भी वरिष्ठ अधिवक्ता है उनका एक संघ बनाते हुए जरूरतमंद और गरीब लोगों को न्याय दिलाने के लिए भी काम किया जाएगा।
उत्तराखण्ड में अब 9 बजे रात से सुबह 5 बजे तक रहेगा कर्फ्यू ,देहरादून में शनिवार रविवार को रहेगा covid कर्फ्यू

 

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]