December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी | नहीं कराना चालान, तो मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ध्यान

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच पौड़ी जिला प्रशासन ने सख्ती करना शुरू कर दिया है।

ख़ास बात:

  • पौड़ी जिला प्रशासन ने की सख्ती 
  • मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करवाने का आदेश
  • अब तक 50 से अधिक लोगों का चालान
  • सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी करने वालों पर भी कार्रवाई

पौड़ी: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच पौड़ी जिला प्रशासन ने सख्ती करना शुरू कर दिया है। पौड़ी प्रशासन ने अधिकारियों से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करवाने का आदेश दिया है जिसके तहत सार्वजनिक जगहों पर नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नगर पालिका द्वारा कार्रवाई की जाने लगी है।

पालिका के अधिशासी अधिकारी का कहना है कि अब तक 50 से अधिक लोगों का चालान किया जा चुका है। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी करने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है।

पालिका की तरफ से शहर के विभिन्न स्थानों पर बिना मास्क के घूमने वालों का चालान लगातार जारी है। इसके साथ ही प्रशासन द्वारा उन्हें मास्क भी मुहैया कराये जा रहे हैं।