बीच में ही रोक दी जनशताब्दी एक्सप्रेस, घंटों रहे यात्री परेशान

हरिद्वार | धर्मनगरी हरिद्वार में टीबड़ी फाटक पर बन रहे अंडर पास की वजह से देर रात ज्वालापुर फाटक के बीचों-बीच जनशताब्दी एक्सप्रेस को रोका गया। यह जनशताब्दी एक्सप्रेस दिल्ली से देहरादून तक जाती है। यात्रियों को बीच मे ही पुलिस और रेलवे के अधिकारियों ने ट्रेन से उतार दिया।
ट्रेन में ऋषिकेश, देहरादून और अन्य पहाड़ी क्षेत्र के यात्री थे जिनको भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई घंटों तक यात्रियों को अपने गंतव्य को जाने के लिए कोई सुविधा नहीं मिली। मौके पर पहुंचे जीआरपी इंचार्ज अनुज सिंह ने यात्रियों के लिए सरकारी बसों और आसपास के क्षेत्रों के लिए टेंपो-ट्रैवलर की व्यवस्था की जिससे यात्रियों को उनके गंतव्य की ओर भेजा गया।
यात्रियों का कहना है कि इमरजेंसी में ट्रेन रोकने से उनको खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। उनको ये भी जानकारी नहीं थी कि ट्रेन आगे जायेगी भी या नहीं, या अगर आगे जाने की व्यवस्था नहीं हो सकी तो वो कहाँ रुकेंगे।