February 24, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

महाकुम्भ ’21 | महिला अखाड़े ने की अलग से शाही स्नान और सुविधाओं की मांग

प्रयागराज कुम्भ में परी अखाड़े को शाही स्नान का समय और सुविधाएं दी गईं थीं।

 

हरिद्वार | प्रयागराज में हुए कुम्भ की तर्ज पर महिला संतों के परी अखाड़े ने पुरुष अखाड़ों के संतों की तरह ही अलग से शाही स्नान और सुविधाएं दिए जाने की मांग की है। सोमवार को परी अखाड़े की शंकराचार्य साध्वी त्रिकाल भवंता हरिद्वार पहुंची।

हरिद्वार | इधर बढ़ रहे हैं कोरोना केस, साथ ही बढ़ रही लापरवाही

उन्होंने मेला नियंत्रण भवन पहुंचकर अधिकारियों से वार्ता की। शंकराचार्य साध्वी त्रिकाल भवंता के अनुसार महिला सशक्तिकरण का दौर है। ऐसे में पुरुषों की तरह ही महिलाओं के एकमात्र अखाड़े को भी सुविधाएं और अलग से शाही स्नान करने का समय दिया जाए।

दिल्ली हिंसा | बांग्लादेशी नागरिकों का इस्तेमाल करना चाहता था उमर खालिद

आपको बता दें कि खासे हंगामे के बाद बीते प्रयागराज कुम्भ में परी अखाड़े को शाही स्नान का समय और सुविधाएं दी गईं थीं जिसके बाद हरिद्वार में आगामी कुम्भ मेले के पहले महिला संतों के इस अखाड़े ने मांग उठाई है। फिलहाल मेला प्रशासन परी अखाड़े के मामले में कुछ भी कहने से बचता नजर आ रहा है।