Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी में गुलदार की दहशत

1 min read
निजी विद्यालय के सीसीटीवी में लगातार गुलदार दिखाई दे रहा है।

पौड़ी। जनपद में गुलदार के हमलों की घटनाओं में लगातार इजाफा  हो रहा है  वही पौड़ी शहर की आवासीय बस्तियों में भी अब गुलदार की सक्रियता बढ़ गई है। पौड़ी के एक निजी विद्यालय के सीसीटीवी में लगातार गुलदार की आवाजाही देखी जा रही है। जिसके बाद वन विभाग पौड़ी की ओर से देर रात तक इन क्षेत्रों में गश्त करने के साथ ही पिंजरा लगा दिया गया है। ताकि पौड़ी शहर वासियों को गुलदार की दहशत से निजात दिलाई जाए।

पौड़ी के रेंजर अनिल कुमार भट्ट की ओर से बताया गया है कि पौड़ी के एक निजी विद्यालय के सीसीटीवी में लगातार गुलदार दिखाई दे रहा है इसके बाद स्थानीय लोगों के आग्रह पर यहां पर वन विभाग की टीम रोजाना रात को गश्त कर रही है इसके साथ ही यहां पर पिंजरा भी लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि लगातार की जा रही गस्त के बाद भी गुलदार ट्रैक नहीं किया जा सका है, उन्होंने बताया की पिंजरा लगाने के बाद से ही गुलदार अब आसपास के क्षेत्रों में नहीं दिखाई दे रहा है इसके साथ ही लोगों से यह भी आग्रह किया गया है कि अपने घरों के आसपास जमी हुई बड़ी-बड़ी झाड़ियों को साफ कर लें। ताकि गुलदार को छुपने के लिए कोई स्थान न मिल सके और ना ही वह किसी भी व्यक्ति पर हमला कर सके। अनिल भट्ट ने बताया कि वन विभाग अपने स्तर पर लगातार कार्य कर रहा है लेकिन लोगों को भी अपनी सुरक्षा के लिए जागरूक होना होगा ताकि इस तरह की कोई अप्रिय घटना ना घटे।