ओरेंज जोन से ग्रीन जोन को हुआ ख़तरा
रिपोर्ट: मुकेश बछेती
ख़ास बात:
- कांग्रेस ने लगाए भाजपा नेताओं पर आरोप
- लॉकडाउन का पालन नहीं करते भाजपा नेता
- भाजपा नेता आसानी से कर रहे सफ़र
- ग्रीन ज़ोन के लिए बने ख़तरा
पौड़ी: पौड़ी ज़िला लॉक डाउन शुरू होने के समय से ही ग्रीन जोन में रहा है, जिसका पूरा श्रेय ज़िला अधिकारी पौड़ी के साथ उनके साथ लगी प्रशासन की हर टीम को जाता है। मगर हाल ही में बाहर से आसानी से आने वाले राजनेताओं की आवाजाही पर विपक्ष अब सवाल खड़े कर रहा है।
कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता राजपाल बिष्ट ने भाजपा के नेताओं पर आरोप लगाया है कि ये नेता आसानी से रेड जोन से ग्रीन जोन का सफर कर रहे हैं, जिससे कहीं ना कहीं ग्रीन जोन के लिए भी बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं।
उन्होंने सरकार पर भी आरोप लगाया है कि सरकार जानबूझकर देहरादून को ऑरेंज ज़ोन बनाने में तुली है जबकि देहरादून में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सामने आ रही है। उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा पार्टी अपने नेताओं की सहूलियत के हिसाब से देहरादून को ऑरेंज जोन में रख रही है जिसका ख़ामियाजा कहीं ना कहीं ग्रीन जोन को भी उठाना पड़ सकता है।
वहीं स्थानीय लोगों ने भी राजनेताओं की आवजाही पर सवालिया निशान खड़े किए हैं, उन्होंने सरकार से मांग की है कि इन नेताओं से भी लॉक डाउन का पालन कराए जाना चाहिए वरना ग्रीन जोन कब रेड जोन में बदल जाए किसी को खबर तक नहीं चलेगी।